शिमला नगर निगम के वार्डों की पहली बैठक आयोजित, मज्याठ की पार्षद अनिता शर्मा ने स्थानीय जनता के साथ मिलकर बनाई वार्ड के विकास की रणनीति
1 min readशिमला नगर निगम चुनाव के बाद बनी नई निगम के वार्डों में मासिक बैठको का आयोजन शुरू हो गया है। पार्षद बैठकें कर स्थानीय जनता से लोगों की समस्याएं जान रहे हैं वहीं उनकी मांगे भी जान रहे हैं । इसी कड़ी में रविवार को वार्ड नंबर 7 मज्याठ की पहली मासिक बैठक नव नियुक्त पाषर्द अनीता शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में न्यू टूटू, शिवनगर, मज्याठ व दिव्यनगर के स्थानीय लोगों ने भाग लिया और पाषर्द अनीता शर्मा के समक्ष समस्याएं रखी। बैठक के दौरान वार्ड सभा कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। वहीं वन समीति की कार्यकारिणी भी गठित की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में लोगों ने पाषर्द अनीत शर्मा के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखी । लोगों ने कहा कि वार्ड में आई.पी.एच विभाग नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं कर रहा है ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पडा़। कुछ घरों में 7 दिनों बाद पानी की सप्लाई पहुंच रही है। वहीं लोगों ने बंदरों के आंतक व आवारा कुत्तों की समस्या को भी पार्षद के समक्ष रखा। इसके अतिरिक्त तवी चौक से लोअर न्यू टुटू के लिए पैदल मार्ग बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से न्यू टुटू के लोगों ने रखा। इसके अतिरिक्त लोगों ने पार्किंग बनाए जाने की भी मांग की। इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान पाषर्द अनीता शर्मा ने वार्ड के सभी लोगों से अपील की और कहा कि वार्ड में घरों से सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है ऐसे में सभी लोग सहयोग करें और कहां – कहां से सीवरेज पाइप लाइन बिछनी है इसकी रूप रेखा को तैयार करें ताकि पाइप लाइन बिछाने में कोई परेशानी न आए। इसके अलावा ये भी अपील की कि सफाई व्यवस्था बनाने मेंं सहयोग करें और विकासात्मक कार्यों में अपनी भागदारी सुनिश्चित करें। उंन्होने सभी लोगों से अपने बच्चों को नशे से दूर रखने का भी आह्वान किया।
वार्ड सभा व वन अधिकार समीति में ये चुने सदस्य
बैठक में वार्ड सभा में अनीता शर्मा, मेहर सिंह नेगी, राकेश शर्मा, राजेश कौंडल, विजय, अंबिका, ममता, उमादत्त वशिष्ठ, नरेश कुमार, शमेंद्र शर्मा, और अमन चंद्र को वार्ड सभा का सदस्य बनाया गया। इसके अतिरिक्त वन अधिकार समीति में अनीता शर्मा, दिनेश ठाकुर, हीरालाल शर्मा, अमर देव शर्मा, रामलाल डोगरा, आशा शर्मा, शीला शर्मा, रमेश कुमार नेगी और पंकज कौंडल और अमित शर्मा को सदस्य चुना गया।
स्थानीय जन मानस की मांग पर न्यू टुटू से कोर्ट कांपलैक्स चक्कर तक वन भूमि पर बने मार्ग को साईकिल ट्रैकिंग मार्ग के रूप में विकसित करने की मांग उठी। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। लोगों ने मांग की कि मज्याठ बस ठहराव पर बर्षा शालिका का निमार्ण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए । इन सभी विषयों पर पार्षद ने आश्वस्त किया कि सभी विषयों को उचित पटल पर उठाया जाएगा और सभी विकास कार्य किए जाएंगे।