राज्य सहकारी बैंक की घनाहट्टी शाखा ने साथ लगती पलाणिया पंचायत के लोगों को किया जागरूक – सरकार व बैंक की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी
1 min read
घणहाट्टी स्थित राज्य सहकारी बैंक की शाखा समय समय पर अपने ग्राहकों को सरकार व बैंक की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देती रहती है इसी कड़ी में सोमवार 28 सितम्बर कक भी बैंक की ओर से 16-मील के समीप पलाणीया पंचायत में financial and Digital Literacy camp का आयोजन किया गया। इस कैंप में शाखा की ओर से सहायक प्रबन्धक अशोक कुमार शर्मा, प्रणव शर्मा और नरेश कुमार ने शिरकत की। इस आयोजन में नए खाते खोलने, बीमा योजना , BHIM AAP, और Mobile Banking के बारे में जानकारी दी गई । प्रणव शर्मा ने Internet Banking, POS, Micro, ATM, किसानो को दी जाने वाले सरकारी सेवाओं , स्कूली बच्चों और Senior Citizen के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तरित जानकारी दी । इस कैंप में पलाणीया पंचायत के प्रधान श्री संजय ठाकुर, उपप्रधान श्री हुक्म चंद तथा कई गणमान्य उपस्थित थे। अंत में बैंक शाखा की तरफ से सभी उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए बैंक की तरफ से जलपान का प्रबन्ध सभी को कराया गया।