आत्मा परियोजना को लेकर शिमला के बालूगंज में जिला किसान सलाहकार समिति शिमला की बैठक सम्पन,बैठक में मौजूद किसानों ने आत्मा परियोजना की सफलता में सहयोग की जताई प्रतिबद्धता

जिला किसान सलाहकार समिति शिमला की बैठक अध्यक्ष एवं आत्मा परियोजना के निदेशक देवी चंद कश्यप की अध्यक्षता में बालूगंज में 7 फरवरी को सम्पन हुई | इस बैठक में 16 सदस्यों ने भाग लिया | इन सदस्यों में ब्लाक किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं प्राकृतिक खेती कर रहे किसान उपस्थित रहे | बैठक में आत्मा के अंतर्गत किये गए कार्य एवं बजट 2024 -25 की उपयोगिता के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी | विशेषतौर पर प्राकृतिक खेती ,किसान खुशहाल योजना एव नेशनल मिशन नेचुरल फार्मिंग पर भी प्रकाश डाला गया | सभी विकास खंड से आए अध्यक्ष एवं किसानो ने इस योजना की बहुत सराहना की तथा इसे सही चलाने के लिए सहयोग देने की अपनी प्रतिबद्धता जताई | इन्होने हाल ही में जो किसानो की प्राकृतिक मक्की 30/-किलो के हिसाब से सरकार ने खरीदी है सरकार का बहुत आभार जताया |

परियोजना निदेशक देवी चंद कश्यप ने बताया की आत्मा के अंतर्गत इस वित् वर्ष में विभिन गतिविधियों के अंतर्गत 1.78 करोड़ तथा प्राकृतिक खेती योजना के अंतर्गत 1.04 करोड़ रूपए व्यय किये जा चुके हैं जबकि प्राकृतिक योजना के अंतर्गत 2018-24 तक कुल 32829 किसान प्रशिक्षित किये गए है व् 3332 हेक्टेयर क्षेत्रफल में प्राकृतिक खेती की जा रही है ।

इस बैठक में उप परियोजना निदेशक श्री अनिल ठाकुर एवं खंड स्तरीय किसान सलाहकार समिति के चेयरमैन श्री राजेंदर सिंह मेहता कोटखाई ब्लाक, सुरेंदर सिंह कोटखाई ब्लाक , बेसरदास बसंतपुर ब्लाक , संजीव शर्मा ठीयोग ब्लाक, कुशाल भलेक नारकंडा ब्लाक , सोहन लाल रोहडू ब्लाक,शक्ति लाल चिरगांव ब्लाक , शांता जनदेव चोपाल ब्लाक , तुलसी दास जमलता कुपवी ब्लाक , देवेंदर कुमार टूटू ब्लाक , किसानो में श्रीमति संतोष कुफ्टू, अरुणा ओगली , राजीव देश्ता रामपुर , मीना शर्मा शिल्ली बागी , महेंदर वासु डोडरा क्वार, रोशन लाल हिमरी से उपस्थित रहे |
