डॉ. यादवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा समिति की प्रान्त टोली की बैठक सम्पन्न – राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यन्वयन पर हुई गहन चर्चा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का राज्य से लेकर विद्यालय स्तर तक किया जाएगा इसके लिए रणनीति तैयार हो रही है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हिमाचल शिक्षा समिति की प्रांत टोली की एक बैठक प्रांत संयोजक डॉ यादवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार को लेकर प्रारूप तैयार किया गया । बैठक के दौरान हर जिले में जिला संयोजक और सह संयोजक के चयन पर विचार किया गया ।बैठक में प्रांत टोली से हर जिले में सदस्य मनोनीत किए गए ।बैठक में नई शैक्षणिक और पाठ्यक्रम संरचना सुझाव समिति का भी गठन किया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि सभी सदस्य हिमाचल शिक्षा समिति के जिला अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री के साथ विचार विमर्श कर जिला संयोजक व जिला सह संयोजक का चयन करेंगे । इसके अलावा सभी जिला संयोजक और सह संयोजक की बैठक फरवरी माह में आयोजित की जाएगी ।