प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या का सिलसिला न्यूनता की ओर जारी- आज 596 नए मामले आए सामने,1155 हुए स्वस्थ
प्रदेश में लोक डाउन का असर साफ नजर आ रहा है बीते काफी दिनों से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या घटती जा रही है खास तौर पर नए मामले पहले के मुकाबले कम सामने आ रहे हैं आज प्रदेश में कोरोना के 596 नए मामले सामने आए जबकि 1155 लोगों ने कोरोना को मात दी । राज्य में अब तक 196351 मरीज आ चुके हैं जिनमें से 186033 लोगों ने कोरोना से जंग जीतने में कामयाबी हासिल की है वही 6983 अभी भी सक्रिय हैं और विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचाराधीन है । जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 1595 सक्रिय कोरोना मरीज है जबकि मंडी में 947,शिमला में 769 ,चंबा में 721 , हमीरपुर में 576, ऊना में 565, सोलन में 534, सिरमौर में 431,किन्नौर में 203 बिलासपुर में 196 और लाहौल स्पीति में 86 कोरोना मरीज उपचाराधीन है। प्रदेश में अब तक 3312 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है जबकि आज 13 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई ।