प्री मॉनसून के आगाज़ ने सोलन ज़िले के गम्बरपुल नाले की तबाही से आगामी बरसात के अंजाम के दे दिए संकेत, पिछली बरसाती तबाही की दिलाई याद
1 min readसोलन ज़िले में कुनिहार -नालागढ़ मार्ग पर गंबरपुल नाले में मलबे से भारी नुकसान है । अभी केवल प्री मॉनसून का आगाज़ ही हुआ है और इसी ने बीती बरसाती तबाही की याद दिलाते हुए प्रशासन, सरकार और आम जनमानस को चेतावनी दे दी है । जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुनिहार नालागढ़ मार्ग पर ग़म्बरपुल के पास भारी बारिश से हुए इस नुकसान पर विधायक व कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने गहरा दुःख जताया है। भारी बारिश से एक रिहायशी मकान को भारी क्षति पहुंचने पर विधायक संजय अवस्थी ने प्रभावित परिवार को हरसंभव आर्थिक मदद देने का भरोसा दिलाया है।
अवस्थी ने कहा कि भारी बारिश के चलते हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा गया है और नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन को आदेश दिए गए हैं। साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से भी प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
अवस्थी ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि भारी बारिश से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन जो माल का नुकसान हुआ है उस पर गहरा दुख जताया और बारिश से हुए नुकसान भरपाई का भरोसा दिया।
अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को लेकर बेहद गंभीर है और प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम में सावधान व सतर्क रहें और किसी भी आपदा की आशंका को देखते हुए विभाग को सूचित करें। उन्होंने लोगों से नदी नालों से दूर रहने की भी अपील की है।