शिमला नगर निगम के चुनावी दंगल में डटे योद्धाओं को लेकर तस्वीर साफ , 5 ने अपना नामांकन लिया वापिस
1 min readशिमला नगर निगम चुनावों को लेकर चुनावी दंगल में उतरने वाले योद्धाओं को लेकर आज तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है नामांकन वापसी के दिन आज 5 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए और अब चुनावी मैदान में 102 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं । 34 वार्डों के लिए हो रहे चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच में ही माना जा रहा है । हालांकि स्थानीयों स्तर पर होने वाले इन चुनावों में पार्टी से अधिक व्यक्तिगत संबंधों पर लोग मतदान करते हैं लेकिन इस बार चुनाव पार्टी चिन्ह पर होने वाले चुनाव के चलते प्रत्याशी राजनैतिक दलों से जुड़े होने का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे । नाम वापसी के बाद अब कल से चुनावी प्रचार में और अधिक तेजी आएगी चुनाव 2 मई को होंगे और नतीजे 4 मई को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जहां सत्तासीन होने का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे वहीं विपक्षी भाजपा नेता कांग्रेस को गारंटी पूरा न करने को लेकर जनता को भुनाने की कोशिश करेंगे ।