Today News Hunt

News From Truth

केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर घटाई गई एक्साइज ड्यूटी से इनकी कीमतों में आई बड़ी कमी, मुख्यमंत्री ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

Spread the love

बीते लंबे समय से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर थी और महंगाई को लेकर सभी विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकारों पर हमलावर हो रही थी लेकिन आज पेट्रोलियम पदार्थों में की गई बड़ी कटौती से जहां आम आदमी को राहत मिली है वहीं विपक्ष भी बैकफुट पर आ गया है आज पेट्रोल के दाम में साडे ₹9 डीजल में ₹7 और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस पर ₹200 तक उपदान देने कीघोषणा की है । जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए ट्वीट संदेश में इसे लोगों के हित में लिया गया एक बड़ा फैसला बताया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनहित में जो फैसला लिया है इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

About The Author

You may have missed