राज्य सरकार ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था को सौंपा तकनीकी शिक्षण संस्थानों के 15 हज़ार युवाओं के नेतृत्व कौशल प्रशिक्षण का ज़िम्मा, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने दी शुभकामनाएं
1 min readअंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े 15000 युवाओं को नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षक देगी इसके लिए राज्य सरकार ने संस्था के साथ 2015 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन नवीकृत किया है । नगर नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से वाईएलटीपी के परियोजना समन्वयक सुकांत पाल चौहान और संजीव हरनोट मौजूद रहे । तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने संस्था के प्रतिनिधियों को इस परियोजना के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम से युवाओं में एक ओर जहां नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर उनमें नवीन व सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होगा।
आर्ट ऑफ लिविंग की राज्य मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि इस परियोजना के उचित क्रियान्वयन के लिए आज मंडी ज़िला के सुंदर नगर में इस परियोजना से जुड़े संस्था के सभी प्रशिक्षुओं के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आर्ट ऑफ लिविंग संस्था हजारों युवाओं को वाईएलटीपी के तहत प्रशिक्षित कर चुकी है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं । उन्होंने प्रसन्नता जताई कि पूर्व के अनुभव के आधार पर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था को ये महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी है ।