581 टी जी टी के नियमितीकरण पर हि.प्र.शिक्षक महासंघ ने जताया मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार-शिक्षकों को दी बधाई
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत संगठन मंत्री पवन मिश्रा, प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त महामंत्री विनोद सूद, प्रान्त मीडिया प्रभारी दर्शन लाल सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर , शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर , शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत का 581 टीजीटी को नियमित करने पर आभार व्यक्त किया है । प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने तीन वर्ष पूरा कर चुके सभी शिक्षकों को संघ की ओर से शुभकामनाएं दी ।