ठियोग-सड़क-हादसा-400मीटर गहरी खाई में लुढ़का वाहन एक की मौत
थाना ठियोग के अंतर्गत गाड़ी 400 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत और एक घायल है ।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम के समय एक i 20 कार no hp 03 7489 ठियोग के केलवी लिंक सड़क मार्ग गांव पकयान चालक के नियंत्रण खो देने पर नीचे 3 चार सौ मीटर ढांक में गिर गई है जिसमे एक व्यक्ति शहुनबाज अहमद पुत्र नासिस अहमद ईदगाह कॉलोनी शिमला की मौका मृत्यु हो गई है दूसरा कार में बैठा ब्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है जिसे फ़ौरन आइजीएमसी शिमला ले गए हैं और लाश को अस्पताल ठियोग के शवगृह में रखा गया है आगामी कल पोस्टमार्टम किया जाएगा ।
I was looking through some of your posts on this site and I believe this web site is very informative!
Continue posting.Raise your business