मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वर्गीय पिता के विभाग एच आर टी सी के चालक परिचालक संगठन में भी छाई खुशी की लहर, संगठन की समस्याओं के निदान की भी जगी उम्मीद
नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रदेश का मुखिया बनने पर जहां उनके समर्थकों में खुशी है वही उनके स्वर्गीय पिता स्वर्गीय रसील सिंह के विभाग हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में भी खासा उत्साह और खुशी है । खास तौर पर चालक परिचालक संगठन ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । चालक परिचालक संगठन के अतिरिक्त प्रांतीय महासचिव केशव वर्मा ने कहां की मुख्यमंत्री के पिता स्वर्गीय रसीला सिंह ने जो अच्छे संस्कार अपने बच्चों को दिए थे उसी का नतीजा है कि आज सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के मुखिया के पद तक पहुंचे हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश चालक परिचालक संगठन को इस बात की खुशी है कि मुख्यमंत्री के पिता स्वर्गीय रसील सिंह उनके विभाग से जुड़े हुए थे । उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू अब चालकों व परिचालकों की सभी समस्याओं का निदान करेंगे । उन्होंने कहा कि चालक के पुत्र होने के नाते उन्हें चालकों और परिचालकों का दर्द व मुश्किलें अच्छी तरह से मालूम है । उन्होंने यह भी कहा कि चालक परिचालक संगठन हर कदम पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ रहेगा ।