बीती रात शिमला ग्रामीण के दाड़गी के समीप टिप्पर के गहरी खाई में गिरने से टिप्पर मालिक व चालक जयसिंह की मौत-पुलिस ने दर्ज किया मामला
1 min read
बीती रात शिमला ग्रामीण में दाड़गी के समीप एक टिप्पर ढांक से करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिसमें चालक जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी राजेश शर्मा ने बताया कि स्वराज माजदा टिप्पर नंबर एचपी 63 D-0446 सुन्नी की तरफ से आ रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 62 वर्षीय मृतक जयसिंह धामी उपतहसील के अंतर्गत दिशती का निवासी था । पुलिस ने इस मामले में लापरवाही व तेजरफ्तारी से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।