नाराज़ नेताओं को कांग्रेस में जाने से रोकने के लिए भाजपा ने घर वापसी की राह की तैयार, कई नेताओं को किया पार्टी में शामिल
जिस तरह से कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक भाजपा के नाराज नेताओं को अपने खेमे में छोड़ने का सिलसिला बना रही थी उससे चिंतित भाजपा ने ऐसे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बार फिर पार्टी के भीतर लाने की कवायद शुरू कर दी है जिनका दूसरे दलों का दामन थामने का अंदेशा था भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में भले ही कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया हो लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी उनकी घर वापसी की राह तैयार कर रही हैं इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीपीएस व हमीरपुर से विधायक उर्मिल ठाकुर, जुब्बल कोटखाई से चेतन बरागटा ,धर्मशाला से राकेश चौधरी और शाहपुर से ज़िला परिषद सदस्य जोगिंदर पंकू भाजपा में शामिल हुए।
पार्टी में सभी नेताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि इनके शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी और हम आक्रामक तरीके से चुनाव की ओर बढ़ेंगे।
इन सभी नेताओं ने भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और त्रिलोक कपूर की उपस्तिथि में भाजपा की सदस्यता ली।
भाजपा ने इन नेताओं की घर वापसी से सुकून की सांस भले ही ली हो लेकिन यदि ये कवायद थोड़ी पहले शुरू की होती तो पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री पंडित खिमीराम , पूर्व पार्षद मनोज कुठियाला और भाजपा नेत्री इंदु वर्मा जैसे कई नाराज नेताओं के पार्टी का दामन छोड़ने की नौबत ना आती लेकिन अब भी यह कहा जा सकता है कि देर आए दुरुस्त आए