आज ज़िला मंडी ने कोरोना के नए मामलों में जड़ा सैंकड़ा,प्रदेश में 554 नए मामले आए सामने , 15 ने गवाईं जान

प्रदेश में आज कोरोना के 554 नए मामले सामने आए जबकि 839 लोगों ने कोरोना को मात दी । अब तक हिमाचल प्रदेश में 196905 कोरोना संक्रमित आ चुके हैं जिनमें से 186872 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं जबकि 6682 अभी भी कोरोना से अपनी जंग लड़ रहे हैं । आज जिला मंडी ने कोरोना के नए मामलों में अपनी शतकीय पारी खेली और 100 लोग कोरोना से संक्रमित हुए । कोरोना के सक्रिय मामले में अभी भी जिला कांगड़ा सबसे ऊपर है और यहां 1466 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन है मंडी में 955, शिमला में 790, चंबा में 713 हमीरपुर में 557 , ऊना में 516, सोलन में 472, सिरमौर में 362 , कुल्लू में 359 , बिलासपुर में 217, किन्नौर में 194 और लाहौल स्पीति में कोरोना के 81 सक्रिय मामले है। आज प्रदेश में कोरोना से 15 लोगों की जान गई जबकि अब तक राज्य में 3327 लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं ।