आज प्रदेश में कोरोना के साढ़े तीन सौ से अधिक मामले सामने 239 ने दी कोरोना को मात
1 min readप्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है और आज राज्य में 354 नए कोरोना मामले सामने आए जबकि 239 लोग स्वस्थ भी हुए हैं । अब तक प्रदेश में 209344 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं जिनमें से 203132 स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में सबसे अधिक 684 सक्रिय मामले जिला चंबा में है। इसके अलावा मंडी में 447,कांगड़ा में 406 शिमला में 319, हमीरपुर में 288, बिलासपुर में 171, कुल्लू में 161, लाहौल स्पीति में 63 ऊना में 43, सोलन में 32, किन्नौर में 29 और सिरमौर में 25 सक्रिय कोरोना मरीज है । आज प्रदेश में 92, 80 और 75 वर्षीय तीन महिलाओं ने कोरोना से दम तोड़ा ।इनमें से 2 महिलाएं जिला कांगड़ा से जबकि एक महिला बिलासपुर से थी । इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3526 पहुंच गई है।