आज कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा करीब 2500, छह कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम
1 min readप्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 2446 नए मामले सामने आए जबकि 1292 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती । वहीं 6 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा जिसमें अकेले जिला कांगड़ा से 4 और एक- एक ऊना और चंबा से शामिल है। मरने वालों में एक महिला और चार पुरुष हैं । वर्तमान में प्रदेश में 12142 सक्रिय कोरोना मरीज उपचाराधीन है जिसमें सबसे अधिक 2062 अकेले जिला कांगड़ा से है इसके अलावा 1896 सोलन से , 1301 सिरमौर से , 1266 ऊना से और 1180 जिला मंडी से शामिल है ।
अगर बात कोरोना से मरने वालों की करें तो कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े में भी जिला कांगड़ा सबसे आगे है और यहां से 1186 कोरोना मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं जबकि 661 शिमला से 317 सोलन से और 308 हमीरपुर में कोरोना से काल का ग्रास बने हैं ।