Today News Hunt

News From Truth

कल 10 मार्च को चौड़ामैदान में जनसभा कर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरेगी कॉंग्रेस

1 min read
Spread the love

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कल 10 मार्च को चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक पर सरकार के खिलाफ एक बड़ी जनसभा करने जा रही है जिसमे प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।इस जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस के सभी पूर्व अध्यक्ष,प्रतिपक्ष के नेता,सभी कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के सभी पदाधिकारी, फ्रंटल संगठनों के सभी पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस जनसभा में शामिल होंगे।
राठौर ने कहा कि जनसभा में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार, विगड़ती कानून व्यवस्था व जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है और सरकार को इसकी कोई चिंता नही है।
राठौर ने प्रदेश सरकार के बजट को केवल एक औपचारिकता बताते हुए कहा कि इस बजट की न तो कोई दिशा है और न ही इसकी कोई दशा।प्रदेश की बगड़ती अर्थव्यवस्था के सुधार को कोई भी पग नही है।बजट में लोगों को कोई राहत भी नही है।पूर्व कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं के नाम बदले गए है।सरकार के पास इन योजनाओं को पूरा करने को भी पैसा नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed