Today News Hunt

News From Truth

कल कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार को घेरने के लिए चौड़ा मैदान में आयोजित करेगी धरना प्रदर्शन -प्रदेशभर से जुटेंगे कांग्रेसी

1 min read
Spread the love

प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई व जनसमस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कल 8 सितंबर को चौड़ा मैदान में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी।।इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के सेंकडो कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज यहां बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि लोगों की समस्याओं को लेकर सरकार के आँख कान खोले जाएं।उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम सरकार प्रदेश की समस्याओं पर अंधी,गूंगी और बहरी बन कर बेठी है।उन्होंने कहा कि विधानसभा के दौरान कांग्रेस का यह धरना प्रदर्शन प्रदेश सरकार को जगाने का संघर्ष है।
राठौर ने कहा है कि डाई साल के इस कार्यकाल में प्रदेश सरकार की कोई भी उपलब्धि नही है।उन्होंने कहा कि पहले दो साल सरकार ने हनीमून में विताये,अब कोविड 19 के चलते सरकार के हाथ पैर खड़े हो गए है।उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश में किसान,बागवान अपनी किस्मत पर रो रहें है तो दूसरी तरफ कारोबारी हताशा में है।सरकार ने इस दौरान किसी को भी कोई भी राहत या आर्थिक मदद नही दी,उल्टे टेक्स लगा कर लोगों को लूटने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।बिजली बिल हो या पानी के बिल,हाउस टैक्स हो या अन्य कोई भी टेक्स सब धड़ा धड़ बसूलने के नोटिस कारोबारियों के साथ साथ सभी लोंगो को दिए जा रहें है,जबकि सरकार को पता है कि पिछले चार महीनों से लगातार लोगों को किस अवस्था से गुजरना पड़ रहा है।इस सरकार को अंधी बहरी नही कहेंगे तो क्या कहेंगे।
राठौर ने कहा है कि प्रदेश के लोग अब जान चके है कि भाजपा केवल जुमले बाजी ही कर सकती है।नोटबन्दी से लेकर मनमाने ढंग से जीएसटी लागू कर देश की अर्थव्यवस्था ही चौपट कर दी है।उन्होंने देश की गिरती जीडीपी जो आज शून्य से नीचे 24 प्रतिशत तक पहुंच गई है गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि देश पूरी तरह बर्बादी की राह पर खड़ा है।
राठौर ने कहा है कि कांग्रेस अब प्रदेश में ही नही देश मे एक बड़ा जनांदोलन शुरू करने जा रही है,जिसमें सरकार की विफलताओं और इसकी जनविरोधी नीतियों व तानाशाही का विरोध किया जायेगा।

About The Author

3,652 thoughts on “कल कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार को घेरने के लिए चौड़ा मैदान में आयोजित करेगी धरना प्रदर्शन -प्रदेशभर से जुटेंगे कांग्रेसी

  1. Settlements are typically preferred by lawyers because they are less
    dangerous and clients are able to receive compensation faster.
    Settlement negotiations can also include treatment costs and wrongful-death awards.

    my blog post :: asbestos Lawsuit

  2. Upvc Windows Near Me Tools To Streamline Your Everyday Lifethe Only Upvc Windows Near Me Trick Every Person Should Be Able
    To upvc windows near me (Rudy)