मंडी के पद्धर में दर्दनाक हादसा, कार में हुए विस्फोट में दो युवकों की मौत एक घायल
1 min readमंडी जिला के उपमंडल पद्धर में कार में हुआ ब्लास्ट
पद्धर-नौहली हाईवे पर दमेला के पास हुआ हादसा
कार में ब्लास्ट होने से जिंदा जले 2 युवक, तीसरा गंभीर घायल
मेडिकल कॉलेज नेरचौक में घायल युवक का चल रहा इलाज
बुधवार को पद्धर में लेंटर डालने के बाद घर जा रहे है युवक
कार के सड़क से नीचें लुढ़कने और पत्थर से टकराने के कारण हुआ ब्लास्ट
पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत मामला किया दर्ज
दोनों शवों का करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम
शोटस..हादसे के बाद के शोटस.. गाड़ी के, शवों के अवशेष के शोटस..एएसपी के शोटस..
एंकर.. मंडी जिला के उपमंडल पद्धर में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। पद्धर-जोगेंद्रनगर वाया नौहली राजमार्ग में दमेला के पास हुई कार टक्कर इतनी जबरदस्त थी की हादसे के बाद कार में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। इस दौरान कार सवार 2 युवक जल गए और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।
मण्डी जिला क़े पद्धर में बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में 2 युवक जिंदा जल गए। घटना पद्धर-जोगेंद्रनगर वाया नौहली राजमार्ग में दमेला के पास हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की हादसे के बाद कार में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। इस हादसे में कारसवार 2 युवक जल गए और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को पद्धर सिविल अस्पताल पहुंचायां, जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है। वहीं कार में आग लगने से जिंदा जले दोनों युवकों के कंकाल मात्र शेष बचे, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया। कार भी जब्त कर ली गई है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच जारी है। हादसे की पुष्टि करते हुए एडिशनल एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि ये तीनों युवक पद्धर में लेंटर डालने आयें थे और वापस घर जा रहे थे। जब गाड़ी पत्थर से टकराई तो गाड़ी में आग लग गई। आग लगने से पहले पदम सिंह गाड़ी से निकल गया था लेकिन भवान सिंह और चुनी लाल की जलने से मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और घायल पदम सिंह का नेरचौक अस्पताल में इलाज चल रहा है। आईपीसी की धाराओ के तहत मामला दर्ज कर हादसें के काराणों की जांच की जा रही है।