शिमला के ननखड़ी में दर्दनाक हादसा – दो महिलाओं की मौत जबकि तीन गंभीर रूप से घायल
1 min readपन्ना जिला के नाना खेड़ी के समीप नाला बन एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गई पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक यह हादसा करीब 4:00 बजे नाला बन के पास हुआ जिसमें सेंट्रो गाड़ी ch04 बी 5870 लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी को जनाब अली पंचायत के लड्डू गांव की आलमा खुंद चला रही थी । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में चालक आलमा खुंद सहित 5 महिलाए सवार थी। जिसमें 2 महिलओ की मौके पर ही मृत्यु हुई व 3 को इलाज के लिए CHC ननखड़ी ले जाया गया है। हादसे में मृतकों व घायलो की सूची इस प्रकार से हैः-
मृत्कः-
1चालक श्री मति आलमा खून्द पत्नी स्व0 श्री कृष्ण चन्द निवासी गांव अडडू डाकघर दनावली तहसील ननखरी जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 57 वर्ष ।
2 श्रीमति गरजा देवी पत्नी श्री प्रेम सिहं पता उपरोक्त । व उम्र 47 वर्ष।
घायलः-
1 मीरा देवी पत्नी श्री केदार खून्द पता उपरोक्त । व उम्र 47 वर्ष
2 शकुन्तला दवी पत्नी श्री हीरा नन्द पता उपरोक्त । व उम्र 40 वर्ष ।
3 सत्या देवी पत्नी श्री सतपाल निवासी गांव चेवडी डाकघर दनावली तहसील ननखरी जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 38 वर्ष