मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के खोलानाल में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा , चार लोगों की मौत,मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुःख
इन दिनों प्रदेश के विभिन्न भागों में सड़क हादसों में एकाएक बढ़ौतरी हुई है । आज भी मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के खोलानाल में एक गाड़ी के गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार सभी चार लोगों की मौतहो गई। आज शाम को लोगों ने गाड़ी गिरने की स्वज सुनी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य में मदद की। घटना स्थल पर जाने पता चला कि कार में चार लोग लोग सवार थे जिन्हें गंभीर चोटे आई थीं इन सभीकी मौके पर ही मौत हो गई । हादसे का शिकार हुए चारों लोग स्थानीय हैं। इस दर्दनाक दुर्घटना से सराज क्षेत्र में शोक की लहर है।
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन से बात की और प्रभावित परिवारों को हर मुमकिन मदद के निर्देश दिए। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शान्ति और उनके परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की ।