केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भय, भ्रम, भ्रष्टाचार की राजनीति को बताया कांग्रेस की पहचान, चुनावी गारंटियों पर भी घेरा जमकर
1 min readकेंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल प्रवास पर हैं। कल लगातार जनसुनवाईयों और बैठकों के दौर के बाद आज 30 जनवरी को अनुराग ठाकुर ने स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया , बैठकों की अध्यक्षता की और जन साधारण की समस्याओं को सुना ।
आज अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के पनसाई व घुमारवीं विधानसभा के हटवाड देहरा में सेक्टर प्रभारियों की बैठक ली। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने आज हमीरपुर के भोरंज में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में भी भाग लिया।
कार्यक्रमों के दौरान मौजूद मीडिया कर्मियों से वार्तालाप करते हुए अनुराग ठाकुर ने कई प्रश्नों के जवाब दिए। ठाकुर ने आगे कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “कांग्रेस का काम सिर्फ भय, भ्रम और भ्रष्टाचार की राजनीति करना है। आज इनकी सारी गारंटिया फेल हो चुकी हैं। इन्होंने न माताओं बहनों को ₹1500 दिए और न ही युवाओं को 5 लाख रोजगार दिया। आज हिमाचल का युवा पूछता है कि उनका रोजगार कहां है? किसान पूछ रहा है की ₹2 किलो गोबर और ₹100 प्रति लीटर दूध क्यों नहीं खरीदा जा रहा? आलम यह है कि आज इनके खुद के चुने हुए प्रतिनिधि कह रहे हैं कि उनकी अनदेखी हो रही है तो आप हिसाब लगा सकते हैं की जनता का क्या हाल होगा।” कांग्रेस सरकार को घेरते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “क्या कांग्रेस ने अपनी 10 चुनावी गारंटियां पूरी की हैं? इस फर्जी सरकार की गारंटियां फेल हो चुकी हैं। पिछले पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने चौमुखी विकास किया पर आज यह पैसे का रोना रो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैसे की कमी नहीं सोच की कमी है और इनकी नियत में भी खोट है”
ईडी के समन के बाद से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लापता होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस के शासनकाल में बैंकों के साथ हेरा फेरी का देश का पैसा लेकर भागे हुए भगौड़ों को पकड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी ‘इकोनामिक ऑफेंडर्स बिल’ लेकर आई। लेकिन अगर किसी राज्य के मुख्यमंत्री के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और वह जांच एजेंसियों का सामना करने की बजाय भागते हैं तो यह गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है। इसके ऊपर ना आम आदमी पार्टी बोल रही है, ना कांग्रेस बोल रही है, ना हीं उनके अन्य सहयोगी कुछ बोल रहे हैं। आखिरकार भ्रष्टाचार के मामले में सभी एकजुट क्यों है?”
लालू यादव और राष्ट्रीय जनता दल के ऊपर टिप्पणी करते हुए अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “यह वही लोग हैं जो पिछड़ों की राजनीति और सामाजिक न्याय की बात कर राजनीति में आए थे पर राजनीति में आकर चारा घोटाला किया। जब केंद्र में मंत्री बने तब लोगों को जमीन देने के नाम पर उनकी जमीन हड़प ली। आज जब उनके ऊपर जांच चल रही है तब वह अपने लोगों से प्रदर्शन करवा रहे हैं। अगर आपके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है तो जांच से क्यों डर रहे हैं?”
अनुराग ठाकुर ने नादौन मे कार्यकर्ताओं में जोश भरा ।नादौन विधानसभा क्षेत्र के मालग सेक्टर की संगठनात्मक बैठक मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पठानिया की अध्यक्षता में की गई जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश रिंकू ने दी । मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पठानिया ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं और अनुराग ठाकुर व विजय अग्निहोत्री का स्वागत अभिनंदन किया और पार्टी द्वारा पूर्व में चलाए गए कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।इसके बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा जी ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अहवान किया । नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री जी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन दिया और पार्टी के हर कार्यकर्ता से आह्वान किया कि वह अपना महत्वपूर्ण समय आने वाले चुनाव के लिए न्योछावर कर दें अग्निहोत्री ने बताया की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के माध्यम से नादौन विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं उन्होंने नादौन में विकास के कार्य में कोई कमी भी नहीं आने दी है ।विजय अग्निहोत्री ने आने वाले लोकसभा चुनाव में नादौन विधानसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लीड दिलाने का वादा भी किया । और कहा इसके लिए हर कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी आए हुए प्रत्येक कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाया और आने वाले चुनाव में पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को हर घर पहुंचने का आह्वान किया ।अनुराग ठाकुर ने आए हुए लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका निवारण भी किया । इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा भाजपा जिला महामंत्री राकेश ठाकुर जिला महामंत्री अजय रिंटू मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पठानिया मंडल महामंत्री अजमेल वर्मा सुरेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष हरदयाल सिंह ठाकुर बीडीसी अध्यक्ष कमल दत्त शर्मा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल शामा पार्लियामेंट्री आईटी प्रभारी जग सिंह ठाकुर सभी मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री मालग सेक्टर के त्रिदेव और भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।