पहली अप्रैल से शिमला के भराड़ी ग्राउंड में होने वाले पुलिस भर्ती ग्राउंड टेस्ट को लेकर कॉलेज के युवा अभ्यर्थी असमंजस में,अपनी कालेज की परीक्षा की तैयारी करें या रोजगार के लिए पुलिस भर्ती की

जिला शिमला में पुलिस भर्ती के लिए पहली अप्रैल से 11 अप्रैल तक ग्राउंड टेस्ट का आयोजन शिमला के भराड़ी पुलिस ग्राउंड में रखा गया है लेकिन इसी दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी हो रही है और सबसे बड़ी दिक्कत इन छात्रों और छात्राओं को इस बात की है कि वह पुलिस भर्ती की तैयारी करें या कल 27 मार्च से शुरू हो रही अपनी कॉलेज की वार्षिक परीक्षाओं की । पहले यह पुलिस भर्ती की परीक्षा मार्च माह में होनी थी लेकिन विधानसभा सत्र के चलते इसे पहली अप्रैल से किए जाने का विभाग ने फैसला लिया लेकिन अब यह फैसला युवाओं के लिए खास तौर पर जो कॉलेज में पढ़ रहे हैं उनके लिए असमंजस की स्थिति वाला है ।

युवाओं का कहना है कि वह इन दिनों अपनी कॉलेज की परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं और ऐसे में यदि वे ग्राउंड टेस्ट के लिए समय निकालते हैं तो संभव है कि इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए व्यवधान पड़ेगा और उसका असर परीक्षा में स्वाभाविक तौर पर होगा। युवाओं ने सरकार और पुलिस विभाग से आग्रह किया है कि इन परीक्षाओं को कॉलेज की परीक्षाओं के बाद शेड्यूल किया जाए ।