कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की जताई आवश्यकता
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मंडी से भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की आत्महत्या पर गहरा दुख जताया है साथ ही उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर सीबीआई की जांच करने की मांग की है । उन्होंने शिमला से जारी एक बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने अपने आवास दिल्ली में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है इसके बाद इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ना ही उनकी आत्महत्या के कारणों का पता चल पाया है। लेकिन अब इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं । कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बयान को राजनीति से जोड़ कर ना देखे। लेकिन जिस परिस्थिति में सांसद राम स्वरूप की आत्महत्या हैं। इस पूरे प्रकरण की सीबीआई की जाँच होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि राम स्वरूप प्रदेश के एक सम्मानीय नेता थे ओर प्रदेश भर में इस घटना पर कई क़यास लगाए जा रहे हैं, जिन्हें दूर करने के लिए निष्पक्ष जाँच होना बहुत ज़रूरी हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है और उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच करना जरूरी है ताकि लोगों में फैले भ्रम को दूर किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अभिनेता सुशांत राजपूत की आत्महत्या मामले में जब सीबीआई की जांच करवाई जा सकती है तो रामस्वरूप शर्मा सांसद है तो उनके आत्महत्या के कारणों के मामलों की जांच होनी चाहिए। ताकि उनके परिवार को न्याय मिल सके।उन्होंने कहा कि रामस्वरूप हिमाचल के नेता थे और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चाहिए वो खुद इस मामले में केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग करें।