मंत्रों के वैज्ञानिक महत्व पर सोलन स्थित शूलिनी विश्वविद्यालय में वेबिनार आयोजित – प्रो. ज्ञानेश्वर मिश्रा ने सांझा किये महत्वपूर्ण विचार
शूलिनी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ योगा ने अनंत काल ध्वनि और मंत्र विज्ञान पर एक वेबिनार का आयोजन किया। स्कूल ऑफ योग के एचओडी डॉ सौरभ सुबोध द्वारा स्वागत भाषण के साथ वेबिनार शुरू हुआ, ।
वेबिनार के प्रमुख वक्ता देव संस्कृत विश्वविद्यालय उत्तराखंड के पूरक और वैकल्पिक चिकित्सा विभाग के सलाहकार प्रो. ज्ञानेश्वर मिश्रा ने ध्वनियों और तरंगों के साथ शरीर के पांच मूल तत्वों और उनकी क्वांटम भौतिकी के बीच संबंध पर अपने विचार साझा किए। वेबिनार को योग विभाग शूलिनी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ माला द्वारा संचालित किया गया।