रात 9:00 बजे से अब तक कोरोना से 139 लोग संक्रमित जबकि 175 हुए स्वस्थ
1 min readस्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रात 9:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के बाद से अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या से अधिक है और तब से अब तक जहां 139 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं 173 लोग स्वस्थ भी हुए हैं जो पूरे प्रदेश के लिए राहत की बात है । हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 6255 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 1525 कोरोना पोजिटिव अभी भी विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों व कोरोना केयर सेंटर में उपचाराधीन है। अब तक 4647 लोग ठीक हो चुके हैं और 40 लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गवानी पड़ी है ।हालांकि कोरोना संक्रमण के साथ-साथ लगभग सभी लोग हृदय, किडनी और लीवर जैसी बीमारियों से पहले से ही ग्रस्त थे। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है लेकिन सुखद बात यह है कि इस दौरान स्वस्थ होने वालों की भी अच्छी खासी तादाद है