Today News Hunt

News From Truth

जिला शिमला में 12 घंटे के भीतर एक के बाद एक लगातार तीन सड़क हादसे

1 min read
Spread the love

भले के समीप हसन वैली में अर्जुन का के अश्वनी पुल के समीप एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शिमला के नेरवा के समीप सेब से लदे एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है सूचना के मुताबिक थाना क्षेत्र नेरवा व कुपवी सीमा पर रोहाणा के पास (गुम्मा से लगभग 5 कि०मी० दुर) एक सेब से लदा ट्रक सड़क पर पलट गया है । यह ट्रक सेब लेकर रोहड़ू से सहारनपुर की और जा रहा था । इस सड़क हादसे के बाद पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।जिस सडक पर यह हादसा हुआ हुआ है यह उपमंडल चौपाल की अन्तिम सीमा है और यह सडक जिला सिरमौर, रोहड़ू , व उतराखंड राज्य से जुडी है । प्रति दिन इस सडक से सैकड़ों वाहन गुजरते है । और आज शाम तक ही इस सड़क पर यातायात संभव हो सकेगा। इस गाडी मे चालक व परिचालक ही बैठे जो दोनों बिलकुल सुरक्षित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.