प्रदेश में कोरोना के 241 नए मामले आए सामने जबकि 197 लोग हुए स्वस्थ – अब तक 205 लोगों की हो चुकी है मौत
1 min readप्रदेश में आज कोरोना के 241 नए मामले सामने आए जबकि 197 लोग स्वस्थ हुए अब तक राज्य में 15695 कुल मामले हो चुके हैं जिनमें से एक्टिव कोरोना पॉजिटिव 3292 है और 12173 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं । शिमला में आज 45 लोग ठीक हुए जबकि 48 नए मामले आए हैं ।मंडी में सबसे अधिक 50 नए मामले आए जबकि कांगड़ा में 41 नए मामले हैं वहीं ज़िला किन्नौर से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है । राज्य में अब तक 205 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं।