प्रदेश में आज कोरोना के 796 नए मामले आए सामने – 12 लोगों ने गंवाई अपनी जान
1 min readप्रदेश में कोरोना का कहर अभी भी जारी है आज के दिन कोरोना के 796 नए मामले सामने आए जबकि 704 लोग स्वस्थ भी हुए हैं ।अब तक प्रदेश में कुल 32197 कोरोना मामले आए हैं जिनमें से वर्तमान में 6980 सक्रिय मामले हैं जबकि 24706 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं ।
आज के दिन राज्य में 12 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई ।अब तक प्रदेश में कोरोना से 480 लोगों की मृत्यु हो चुकी है । राज्य में 475263 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 442423 लोग नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 32197 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।