भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक महेश्वर सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव – आईजीएमसी हॉस्पिटल शिमला में हुए भर्ती
1 min read
प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है और मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ साथ अनेक विधायक और राजनेता इसकी चपेट में अब तक आ चुके हैं ।इसी कड़ी में अब पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह का नाम भी जुड़ गया है ।उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उन्हें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है गौरतलब है कि वे आईजीएमसी अस्पताल मधुमेह की जांच करवाने गए थे जहां इनका को रोना टेस्ट लिया गया जो पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवाएं और खुद को आइसोलेट कर ले।