Today News Hunt

News From Truth

भाजपा के सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का दावा-पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाया कड़ा कदम

Spread the love

भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा की 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है, सभी देशवासी दुखी है। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा की जिन परिवार जनों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी केंद्र सरकार भी निरंतर प्रयास कर रही है। आतंकी हमले में किसी ने अपने बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था और कोई मराठी, उड़िया, गुजराती और कोई बिहार का लाल था। आज उन सभी की मृत्यु पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है। हमारा आक्रोश एक जैसा है। यह हमला निहत्थे पर्यटकों पर ही नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।
कश्यप ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों और इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी और इन लोगों को सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कूची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।” मोदी ने कहा था कि इन लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। हम लोग ऐसी सजा देंगे।
कश्यप ने कहा था कि भारत सोया नहीं है और जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में आई है तब से भारत आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है और लगातार देता रहेगा। जिस प्रकार से मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े निर्णय ले है उससे स्पष्ट होता है कि भारत का रुख पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रखर है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) बैठक के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता रोकने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश, वीजा रद्द करने और अटारी बॉर्डर बंद करने का फैसला भी लिया गया है।

About The Author

You may have missed