प्रदेश सरकार ने 19 आईएएस अधिकारी 6 आई पी एस और 6 एच पी एस अधिकारी भी बदले ,शिमला के उपायुक्त का भी हुआ तबादला, अनुपम कश्यप होंगे शिमला के नए उपायुक्त
1 min readप्रदेश सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल करते हुए आज 6 आईपीएस,6 एच पी एस और 19 आई ए एस अधिकारियों के तबादले किए हैं । बीते एक साल के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के ये सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है । इसमें 7 जिलों के उपायुक्त भी शामिल है । आदित्य नेगी के स्थान पर अनुपम कश्यप अब शिमला के उपायुक्त का पदभार सम्भालेंगे ।