पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी – तीन चरण में होंगे पंचायतों के चुनाव
राज्य चुनाव आयोग ने पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है । इस अधिसूचना के साथ ही पूरे प्रदेश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं वहां अब चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है । यह चुनाव तीन चरणों में होंगे पहले चरण का चुनाव 17 जनवरी को दूसरे चरण का चुनाव 19 जनवरी को और तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव 21 जनवरी को होगा। पंचायत के चुनाव के लिए नामांकन 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक भरे जाएंगे 4 जनवरी को छंटनी होगी और 6 जनवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे 6 जनवरी को ही नामांकन वापसी के बाद चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। 31 दिसंबर या इससे पहले मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी । वार्ड मेंबर, उप प्रधान और प्रधान पद के लिये मतगणना मतदान के दिन ही की कर दी जाएगी जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव की गणना 22 जनवरी को खंड मुख्यालयों में सुबह 8:30 बजे शुरू होगी। केलांग, काजा, पांगी और कुल्लू के कुछ क्षेत्रों में पंचायती राज चुनाव अभी नहीं होंगे।