पंचायत चुनाव को लेकर जिला शिमला में सभी बारह खंडों की पंचायतों का रोस्टर हुआ जारी -जाने कौनसी पंचायतें हैं आरक्षित
1 min readआगामी ग्राम पंचायत चुनाव के लिए जिला शिमला का रोस्टर जारी कर दिया गया है । उपायुक्त आदित्य नेगी ने इसकी पुष्टि करते हुए ज़िले के सभी 12 विकास खण्डों की पंचायतों के प्रधान पद के लिए जारी आरक्षण व अनारक्षण वाली पंचायतों की सूची जारी की है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन अधिनियम एवं नियम 1994 के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के लिए पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की है।
उन्होंने बताया कि जिला शिमला के जिला परिषद वार्डों के उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) रामपुर में निर्वाचन क्षेत्र त्यावल-ज्युरी, झाकड़ी, नरैण तथा बगलती, उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) रोहडू मंे निर्वाचन क्षेत्र सीमा-रण्टाडी, खशधार, अढ़ाल, टिक्कर, सरस्वती-नगर तथा बढ़ाल, उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) ठियोग में निर्वाचन क्षेत्र कलबोग, घोड़ना, देवरीघाट तथा केलवी, उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) चैपाल में निर्वाचन क्षेत्र संराह, मझोली तथा पौड़िया, उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) शिमला ग्रामीण में निर्वाचन क्षेत्र बल्देयां, बसन्तपुर, चमियाना, जुन्गा तथा हलोग-धामी तथा उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) कुमारसैन में निर्वाचन क्षेत्र कुमारसैन तथा भूट्टी है।
उन्होंने बताया कि सहायक पीठासीन अधिकारी को समस्त वार्ड पंचायत समिति की तहसीलदार रामपुर में समस्त वार्ड पंचायत समिति रामपुर, तहसीलदार ननखड़ी में समस्त वार्ड पंचायत समिति ननखड़ी, तहसीलदार कुमारसैन में समस्त वार्ड पंचायत समिति नारकण्डा, तहसीलदार ठियोग में समस्त वार्ड पंचायत समिति ठियोग, तहसीलदार कोटखाई में पंचायत समिति जुब्बल-कोटखाई के वार्ड संख्या 1,2,3,4,5,6,7,18,19,20 व 21, तहसीलदार जुब्बल में पंचायत समिति जुब्बल-कोटखाई के वार्ड संख्या 8,9,10,11,12,13,14,15,16 व 17, तहसीलदार रोहडू में समस्त वार्ड पंचायत समिति रोहडू, उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) डोडरा-क्वार में पंचायत समिति छौहारा के वार्ड नम्बर 3 डोडरा व 4 क्वार, तहसीलदार चिढ़गांव में पंचायत समिति छौहारा वार्ड नम्बर 3 डोडरा व वार्ड नम्बर 4 क्वार के अतिरिक्त पंचायत समिति छौहारा के समस्त वार्ड, तहसीलदार चैपाल में समस्त वार्ड पंचायत समिति चैपाल, तहसीलदार कुपवी में समस्त वार्ड पंचायत समिति कुपवी, तहसीलदार शिमला ग्रामीण में समस्त वार्ड पंचायत समिति मशोबरा, तहसीलदार शिमला ग्रामीण में समस्त वार्ड पंचायत समिति टुटू तथा तहसीलदार सुन्नी में समस्त वार्ड पंचायत समिति बसन्तपुर है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में समस्त खण्ड विकास अधिकारी जिला शिमला के प्रधान/ उपप्रधान तथा सदस्य, समस्त ग्राम पंचायतें जिला शिमला (सिवाय उपमण्डल डोडरा क्वार की 5 पंचायतें) तथा उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) डोडरा-क्वार में प्रधान/उपप्रधान तथा सदस्य, उप-मण्डल डोडरा क्वार की 5 ग्राम पंचायतेंः डोडरा, क्वार, धन्दरवाडी, जाखा तथा जिस्कुन है।
उन्होंने सभी पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जिला परिषद वार्डों के मतगणना के परिणामों को जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत शिमला को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि जिला में हो रहे सभी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करें।
.0.