कोरोना के कहर से प्रदेश शिक्षा बोर्ड और स्नातक स्तर की परीक्षाएं स्थगित
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दसवीं 10 + 2 और स्नातक स्तर की प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित कर दी है सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 17 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब 17 मई से शुरू होंगे शिक्षा विभाग के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि इस पर आखिरी फैसला 1 मई को लिया जाएगा।
I like this website it’s a master piece! Glad I found this ohttps://69v.topn google.Blog money