प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की पंजाब सरकार को लिया आड़े हाथ ,कहा-ओछी राजनीति पर उतर आई कांग्रेस
पंजाब में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली आयोजित की जा रही थी जिसके लिए सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है जिसके चलते प्रधानमंत्री रैली को संबोधित किए बिना ही वापिस चले गए इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है कांग्रेस पार्टी जहां प्रधानमंत्री के वापस जाने को लेकर रैली में भीड़ की कमी को कारण बता रही है वही भाजपा शासित राज्यों और भाजपा के नेताओं ने इसे पंजाब की कांग्रेस सरकार की ओछी राजनीति करार दिया है हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पंजाब की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए एक ट्वीट किया है अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि पंजाब कांग्रेस सरकार राज्य का विकास नहीं कर रही, ओछी राजनीति का इतिहास रच रही है।
आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हजारों करोड़ों की सौगातें समर्पित करने पंजाब गए थे लेकिन कांग्रेस के शासन में प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में भारी चूक हुई, जिस कारण यह कार्यक्रम रद्द हुआ।
यह घटना निंदनीय है।
दुखद बात तो यह है कि जब इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को फोन किए गए तो उन्होंने उसका जवाब देना उचित नहीं समझा।
मैं कांग्रेस को यह कहना चाहूंगा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश का समग्र विकास कर रहे हैं और विकास करने से उन्हें कोई भी ताकत रोक नहीं सकती।
पंजाब की जनता आज की इस शर्मिंदा करने वाली घटना के लिए कांग्रेस सरकार को अवश्य जवाब देगी।