शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह का विकास को लेकर क्षेत्र की जनता से किए वादे को पूरा करने का दावा-कहा- काम किया है,काम करेंगे
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया है कि अपने क्षेत्र की जनता के साथ विकास को लेकर उन्होंने जो वायदा किया था उन्होंने उसे निभाने में अपना पूरा भरसक प्रयास किया है और उसके लिए बाकायदा अब तक ₹6500000 से अधिक की राशि वितरित की है । सोशल मीडिया पर जारी एक एक सूची में उन्होंने बाकायदा विकास कार्यों का ब्यौरा भी डाला है जिसमें उन्होंने 34 कार्यों का जिक्र किया है जिसके लिए ₹6525000 की राशि वितरित की गई है । क्षेत्र की जनता से उन्होंने कहा है कि जो कमी पेशी हो रही है वह उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । वहीं सोशल मीडिया पर उनके समर्थक उनके द्वारा किए कार्यों के लिए विधायक का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं ।