पुरानी पेंशन बहाली पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा-जिस कांग्रेस ने पुरानी पेंशन खत्म की अब वही बरगला रही है जनता को
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज पुरानी पेंशन बहाली के मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया और कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में पुरानी पेंशन को खत्म कर नई पेंशन प्रणाली लागू की थी आज वही कांग्रेस लोगों को गुमराह कर उसकी बहाली के बड़े-बड़े वादे कर रही हैं । विधानसभा में आज कांग्रेस द्वारा नियम 67 के तहत उठाए गए मामले पर बोलते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के जिस दिग्गज नेता ने प्रदेश में नई पेंशन प्रणाली लागू की थी आज कांग्रेस पार्टी उनके नाम पर वोट तो मांगती है लेकिन उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती है । जयराम ठाकुर ने तंज कसा कि यदि आज उनकी आत्मा देख रही होगी तो वो बेहद ना खुश होगी कि उन्हीं के नेता आज उनकी भावनाओं को आहत कर रहे हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के लिए वर्तमान राज्य सरकार ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है और कोविड के बावजूद किसी भी कर्मचारी की पेंशन और वेतन नहीं रोकी गई । वही अंशदान को 14% तक बढ़ा दिया जिससे लाखों कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों की अपंगता और मृत्यु होने पर कर्मचारियों और उनके परिजनों को सरकार की ओर से उचित मदद की जा रही है ।उन्होंने कहा कि पी एन एस कर्मचारियों को मेडिकल रीएम्बर्समेंट सहित अन्य वित्तीय लाभ प्रदान किए जा रहे हैं । जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों को बरगला कर अपनी नैया बचाने की कोशिश कर रही है लेकिन वह इस में किसी भी हालत में सफल नहीं होगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज देश से पूरी तरह खात्मे की ओर है और इसके लिए कांग्रेस की कार्यप्रणाली और इसकी कारगुजारी सबसे बड़ी वजह है । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की केवल 2 सीटें आई हैं और 387 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत जप्त हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2003 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने केंद्र के साथ नई पेंशन प्रणाली लागू करने को लेकर बाकायदा एमओयू हस्ताक्षरित किया है जिसकी अवहेलना करना सरकार के हाथ में नहीं है । उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र के साथ वह ओ पी एस का मुद्दा उठाएंगे और कर्मचारियों की हर मुमकिन मदद के लिए हमेशा तैयार हैं जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष की इस तरह की फजीहत उन्होंने अपने 25 वर्ष के राजनीतिक सफर में कभी नहीं देखी जितनी फजीहत अभी हो रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि नियम 67 के तहत कांग्रेस ने चर्चा की मांग की और जब वह इस मामले में सरकार की तरफ से अपनी बात रख रहे हैं तो विपक्ष ने सदन से बाहर का रास्ता अख्तियार किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदन के भीतर सरकार का सामना नहीं कर पा रही और बाहर शोर मचाती है । उकांगरसन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सदन से बाहर गए हुए लोग हमेशा बाहर ही रहेंगे।