शिमला ग्रामीण की पाहल पंचायत के बेरोजगार युवाओं के लिए आयोजित किया गया 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, मधुमक्खी पालन के सीखे गुर
1 min readयूको ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र यूको-आरसेटी शिमला द्वारा शिमला ग्रामीण के टूटू विकास खण्ड की पाहल पंचायत में बेरोजगार युवकों एवं युवतियों के लिए आयोजित 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन संबंधी निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया।
पंचायत उप-प्रधान गिरीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और मधुमक्खी पालन संबंधित बारीकियां सीखी।
यूको आरसेटी से मुल्यांकनकर्ता राकेश वर्मा , पाठ्यक्रम समन्वयक मनीषा शर्मा, कार्यालय सहायक पूनम और खण्ड विकास कार्यालय से विशेष अतिथि बिमला ने समापन समारोह में भाग लिया व प्रतिभागियों को यूको- आर सेटी द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम व प्रशिक्षण शिविर में महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया।
पंचायत उप-प्रधान गिरीश शर्मा ने बताया कि यह इस अवधी का पंचायत क्षेत्र में पहला प्रशिक्षण शिविर था जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इसके अलावा इसमें वित्तीय साक्षरखा, ऋण संबंधित परामर्श, तथा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंक द्वारा मुहैया करवाई जा रही सभी लाभकारी योजनाओ की जानकारी दी गई । गिरीश शर्मा ने बताया कि इसके बाद पाहल पंचायत में बागवानी सम्बन्धी जानकारी देने के दृष्टिगत भी एक शिविर आयोजित किया जाएगा ।