हि.प्र टैक्स बार एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से की भेंट
1 min read
हिमाचल प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन शिमला के एक प्रतिनिधिमण्डल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की।
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से हिमाचल प्रदेश लीगेसी केसिज रेज्यूलेशन स्कीम के अन्तर्गत आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का आग्रह किया। एसोसिएशन का कहना था कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के कारण इस योजना के तहत निर्धारित समयाविधि के भीतर आवेदन प्रस्तुत नहीं किए जा सके हैं।
मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
एसोसिएशन के सचिव रमेश शर्मा और उपाध्यक्ष रश्मि शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।