Today News Hunt

News From Truth

शिमला के शोघी में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आई महिला पर्यटक की मौत, तीन धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस कर रही है जांच

1 min read
Spread the love

अक्सर तेज रफ्तारी दुर्घटना का सबब बनती है नतीजतन बेकसूरों का जानी नुकसान होता है । इस ही एक हादसा वीरवार रात सामने आया । शिमला के साथ लगते शोघी के पास एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से हरियाणा के फरीदाबाद की एक महिला पर्यटक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात को हुई जब एक तेज मोड़ पर सड़क के किनारे खड़ी महिला को बस ने टक्कर मार दी।

पीड़िता गीता देवी की भतीजी ने अपनी शिकायत में कहा है कि शिमला से आ रही तेज रफ्तार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस ने उसकी चाची को टक्कर मार दी जिसके बाद वह बेहोश हो गई घायल गीता देवी को सोलन के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 304 ए (तेजी से और लापरवाही से गाड़ी चलाना), और 336 (लोगों की जान जोखिम में डालना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author