शिमला के शोघी में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आई महिला पर्यटक की मौत, तीन धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस कर रही है जांच
1 min read अक्सर तेज रफ्तारी दुर्घटना का सबब बनती है नतीजतन बेकसूरों का जानी नुकसान होता है । इस ही एक हादसा वीरवार रात सामने आया । शिमला के साथ लगते शोघी के पास एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से हरियाणा के फरीदाबाद की एक महिला पर्यटक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात को हुई जब एक तेज मोड़ पर सड़क के किनारे खड़ी महिला को बस ने टक्कर मार दी।
पीड़िता गीता देवी की भतीजी ने अपनी शिकायत में कहा है कि शिमला से आ रही तेज रफ्तार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस ने उसकी चाची को टक्कर मार दी जिसके बाद वह बेहोश हो गई घायल गीता देवी को सोलन के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 304 ए (तेजी से और लापरवाही से गाड़ी चलाना), और 336 (लोगों की जान जोखिम में डालना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।