डी डी यू अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की आत्महत्या ने पकड़ा तूल कॉन्ग्रेस उतरी सड़कों पर- किया चक्काजाम
1 min readशिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित महिला की आत्महत्या मामले से कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया है । अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और यातायात अवरूद्ध किया । कांग्रेस पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की सड़क पर बैठकर वाहनों की आवाजाही रोक दी । इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।