मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा के बाद अब जल शक्ति विभाग ने जारी की अधिसूचना, पहली मई से ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं होंगे पानी के पैसे
हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बाद अब हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल अब नहीं लिए जाएंगे आज जनशक्ति विभाग ने इस बाबत अपनी अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल पहली के बाद से नहीं लिए जाएंगे । मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सरकारी बसों में आधा किराया माफ करने और ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क पेयजल देने की घोषणा की थी जिनमें से निशुल्क पानी देने की अधिसूचना जारी की गई है।