प्रेस क्लब शिमला ने हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव के बाद नई कार्यकारिणी ने लिया बड़ा फैसला, पत्रकार कल्याण कोष का किया गठन, मई में पत्रकारों के लिए लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
हाल ही में शिमला प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न हुए और नवगठित कार्यकारिणी ने पत्रकारों के हिट में पहला बड़ा फैसला लेते हुए कल्याण कोष के गठन पर मुहर लगाई है । प्रेस क्लब शिमला ने पत्रकार हित में एक बड़ी पहल करते हुए प्रेस क्लब में पत्रकारों के कल्याणार्थ एक कल्याण कोष का गठन होगा। इसके जरिये गंभीर बीमारी, दुर्घटना व आपदा प्रभावित पत्रकारों को मदद की जायेगी।
प्रेस क्लब अध्यक्ष उज्जवल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित संचालन परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उज्जवल शर्मा ने बताया कि प्रेस वार्ताओं व अन्य संसाधनों से आने वाली आय के कुछ हिस्से को पत्रकार कल्याण कोष में जमा किया जाएगा। इस कोष के लिए अलग बैंक में खाता खोला जाएगा और कोई भी इसमें स्वैच्छिक अंशदान कर सकता है।
संचालन परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब सदस्यों के लिए मई माह में प्रेस क्लब परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न बीमारियों की रक्त जांच निशुल्क की जाएगी। इस शिविर के आयोजन के लिए कार्यकारिणी सदस्यों रविंद्र जस्टा और सुमित ठाकुर को जिम्मेवारी दी गई है। बैठक में पत्रकारो के ज्ञान वर्धन के लिए प्रेस क्लब में नियमित तौेर पर कार्यशालाओं व सेमिनार आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया।
इस बैठक में प्रेस क्लब के महासचिव विजय खाची, उपाध्यक्ष विमल शर्मा और खुशहाल सिंह, कोषाध्यक्ष यादवेंद्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी ठाकुर, रविंद्र जस्टा, सुमित ठाकुर, राकेश ठाकुर और नरेश कुमार मौजूद रहे।