पर्यावरण संरक्षण के अपने संकल्प को पूरा करने में जुटी समाजसेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग ने शिमला के टूटीकंडी में किया पौधरोपण,तीसरे चरण में रोपे 250 पौधे
1 min readअंतर्राष्ट्रीय धार्मिक व समाज सेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की शिमला इकाई के 30 स्वयंसेवकों ने टूटीकंडी के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आज अपने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तीसरे चरण में शिमला के टूटी कंडी स्थित वन क्षेत्र में बान, देवदार, ,अखरोट,दाड़ू और कचनार सहित विभिन्न प्रजातियों के 250 वृक्ष रोपित किए। आर्ट ऑफ लिविंग की प्रदेश मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि इस से पहले भी संस्था के स्वयंसेवकों ने यहां करीब 300 से अधिक पौधे रोपित किए थे |
वहीं आर्ट ऑफ लिविंग की जिला संयोजक बिंदु ठाकुर ने बताया कि संस्था ने टूटी कंडी बाल आश्रम के साथ लगते जंगल में 1000 वृक्ष लगाने व उनके संरक्षण करने का निर्णय लिया है | पौधरोपण कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ सदस्य और राज्य सरकार में पूर्व आई ए एस अधिकारी घनश्याम चंद ने भी पौधे रोपित किए और लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
यह कार्य संस्था के क्षेत्र समन्वयक अमित शर्मा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ |