हि.प्र.राज्य सहकारी बैंक की घन्नाहट्टी शाखा ने श्यामला घाट पंचायत के लोगों के लिए लगाया जागरूकता शिविर-लोगों ने दिखाई खूब रुचि

आज दिनाँक 12 मार्च 2021 को हिमाचल प्रदेष राज्य सहकारी बैंक समन्वयक सुभाष शर्मा सहायक प्रबंधक के द्वारा घणाहट्टी शाखा के सौजन्य से
ग्राम पंचायत श्यामलाघाट में वित्तीय साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया।
यह षिविर नव निर्वाचित प्रधान यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में पंचायत के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस षिविर में
हिमाचल प्रदेष राज्य सहकारी बैंक घणाहट्टी शाखा की तरफ से सहायक
प्रबंधक अषोक षर्मा तथा नरेष कुमार ने शिरकत की। इस वित्तीय साक्षरता
षिविर में सहायक प्रबंधक सुभाश षर्मा समन्वयक राज्य सहकारी बैंक
मुख्यालय ने सबसे पहले ष्यामलाघाट पंचायत के प्रधान यशपाल ठाकुर,वार्ड मैम्बरस और प्रबुुद्ध जनता का साक्षरता षिविर में षिरक्त करने के लिए
धन्यवाद और अभिनंदन किया। उसके बाद सहायक प्रबंधक सुभाश ने शर्मा ने षिविर में बैंक की तरफ से चलाई गई विभिन्न योजनाओं
को विस्तार पूर्वक बताया तथा हिमाचल प्रदेष राज्य सहकारी बैंक मुख्यालय
की तरफ से लोगों को दिए जाने वाली सभी ऋण योजनाओं तथा
बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों तथा किसानों को बैंक द्वारा दी
जाने वाली सुविधाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। इस तरह के वित्तीय
साक्षरता षिविरों को आयोजन छ।ठ।त्क् द्वारा प्रायोजित किया जाता है।
नाबार्ड इसके लिए सभी बैंकों को वित्तीय सहायता देता है।
लोगों द्वारा पूछे गए प्रष्नों का उत्तर अषोक षर्मा जी द्वारा पूरे
निर्वारण के साथ दिया गया। अंत में श्री यषपाल ठाकुर प्रधान का
धन्यवाद तथा उपस्थित प्रबोध – जनता को धन्यवाद देते हुए सभी को
बैंक की तरफ से जलपान का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेष राज्य सहकारी
बैंक की षाखा घणाहट्टी द्वारा तथा हिमाचल प्रदेष राज्य सहकारी बैंक
मुख्यालय द्वारा समय-समय पर इस तरह के षिविरों का आयोजन नाबार्ड द्वारा
प्रायोजित वित्तीय सहायता द्वारा विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया
जाता रहा है।