Today News Hunt

News From Truth

भाजपा ने कांग्रेस और माकपा पर गलत वोट बनाने के लगाए आरोप,एस डी एम शिमला को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की उठाई मांग

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी ने शिमला नगर निगम चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस और माकपा पर गलत वोट बनाने के आरोप लगाए हैं । इस बाबत पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एस डी एम शहरी को एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई। भाजपा कोषाध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि शिमला शहर में कांग्रेस और वामपंथियों द्वारा बड़ी मात्रा में गलत वोट बनाए गए हैं, इसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है और प्रशासन से मांग करती है कि एक बार जितने भी वोट सभी पार्षदों द्वारा बनाए गए हैं उस पर पूर्ण कार्रवाई करते हुए सख्त दिशानिर्देश जारी करने चाहिए और अगर वोट गलत रूप से बने हैं तो उनको नगर निगम चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं करना चाहिए।
काफी वोट ऐसे भी बने है जो एक ही एड्रेस पर बना दिए गए है, एक भर फिर प्रशास को वोट बनाने वाले निवेदनों को जांचना चाहिए।

समरहिल से पार्षद शैली शर्मा ने कहा कि समरहिल वार्ड में कांग्रेस और वामपंथियों द्वारा गलत वोट बनाए गए हैं, इसको लेकर एसडीएम शिमला के कोर्ट में एक याचिका 19 जनवरी 2023 को डाली गई थी। जिसको लेकर एसडीएम कोर्ट ने 28 जनवरी 2023 को आदेश भी जारी किए थे जिसके अंतर्गत साफ लिखा था कि आईडेंटिफाइड गलत वोट को वोटर लिस्ट से काटा जाए और उसके बावजूद भी 6 मार्च 2023 को जो वोटर लिस्ट प्रकाशित हुई है उसके अंतर्गत भी उन नामों का विवरण सामने आया है। जिनको वोटों को वोटर लिस्ट से काटने के निर्देश दिए हैं उसमें से 2 नाम वोटर लिस्ट संख्या 9 और 12 पर पाए गए हैं जो कि अमित वर्मा और साहिल कुमार है।

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने अपील की है कि चुनाव पारदर्शी होने चाहिए, क्योंकि यह जनमत है और जो जीत कर पारधाड़ आएगा वह जनसेवा के लिए आएंगे।

About The Author