प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची,
1 min readप्रदेश में होने जा रहे 4 लोकसभा चुनावों और 6 विधानसभा उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार अब तेजी पकड़ने वाला है । पांचवें व आखिरी चरण में होने वाले चुनावों में अब प्रदेश में दोनों बड़े राजनैतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपनी दस्तक देंगें । जिसमें प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनियां गांधी,वरिष्ट नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित तमाम बड़े नेता प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे। इसी बावत कांग्रेस ने 40 नेताओं की सूची जारी की है। इस सूची में केंद्रीय नेताओं के साथ – साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित प्रदेश के दिग्गज नेता भी शामिल है ।