बंजार के भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव – मुख्यमंत्री एहतियातन आगामी तीन दिन तक रहेंगे होम क्वारंटीन

जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और वे आइसोलेट हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने आग्रह किया है कि कुछ दिनों से जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और आइसोलेट हो जाएं।
वहीँ अटल टनल के उदघाटन से लौटने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी एहतियातन होम क्वारंटाइन हो गए हैं और अगले तीन दिन तक अपना काम अपने आवास से ही सम्भालेंगे ।